शिमला:पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने लगा है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इससे ठंड में इजाफा हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 21 नवंबर से मौसम खराब होने की संभावना जताई है,
वहीं, बुधवार को आसमान बादलों से घिर गया है. इसके चलते राजधानी शिमला में दो डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब दोबारा मौसम करवट बदल रहा है. जिससे ठंड में ओर इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 21 नवंबर से बारिश और बर्फबारी की संभावना - 21 नवंबर से बारिश और बर्फबारी
पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने लगा है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इससे ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 21 नवंबर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
temperature drop in shimla
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 21 नवंबर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के केलांग में सबसे कम तापमान चल रहा है.
ये भी पढ़ें: लवी मेले में शलखर के सेब की हो रही खूब बिक्री, रॉयल और गोल्डन की भी भारी डिमांड