शिमला: भाजपा प्रदेश मुख्यालय दीपकमल में शिमला संसदीय सीट के ताजा हालातों के लेकर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए तीरथ सिंह रावत ने अब तक क्षेत्र में भाजपा के कार्यक्रमों की समीक्षा की और वर्तमान हालात के बारे में जाना.
BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने जाना शिमला संसदीय क्षेत्र का हाल, कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह - दीपकमल
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई.
BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत
बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक सिंह जंबाल पार्टी चुनाव प्रभारी और पार्टी महामंत्री चन्द्रमोहन ठाकुर, शिमला की मेयर कुसम सदरेट समेत तमाम लोग मौजूद रहे. रावत ने कार्यकर्ताओं और पार्टी अधिकारियों को और ज्यादा समर्पण से काम करने की सलाह दी.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई.
Last Updated : Apr 19, 2019, 5:52 PM IST