शिमलाः हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप-निदेशकों व स्कूल प्रिंसिपल को दसवीं के परिणाम को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 13 अप्रैल को ली गई दसवीं के हिंदी विषय और 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा. निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में स्कूल स्तर पर शिक्षकों की कमेटी बनाने के बारे में भी कहा गया है.
परीक्षा परिणाम को लेकर CBSE के फॉर्मूले का इंतजार
उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के बाद दसवीं का परिणाम तैयार होते ही शिक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि 12वीं की परीक्षा परिणाम को लेकर सीबीएसई के फॉर्मूले का इंतजार किया जा रहा है.