हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Teachers Day 2023: राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित, राजभवन में हुआ समारोह

शिक्षक दिवस के मौके पर शिमला राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने 16 शिक्षकों को सम्मानित किया. गवर्नर ने सभी टीचरों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया. पढ़िए पूरी खबर...(Teachers Day 2023) (Himachal Governor honored 16 teachers)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 2:42 PM IST

शिमला: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हिमाचल के 16 शिक्षकों को को सम्मानित किया गया. शिक्षक दिवस पर राजभवन शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में इन शिक्षकों को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सम्मानित किया. इस मौके पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, संसदीय सचिव आशीष बुटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

राजभवन में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दो शिक्षक भी शामिल है. इसके अलावा 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. हालांकि सम्मानित होने वाले शिक्षकों में से एक भी जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला से नही है. पूर्व वीरभद्र सरकार के समय इन जिलों के लिए कुछ पुरस्कार आरक्षित रखने का निर्देश था, लेकिन इस बार किसी भी शिक्षक का चयन यहां से नहीं हो पाया है. इनके अलावा इस बार कोई भी महिला शिक्षक राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित नहीं हुईं.

मंगलवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जिन 14 शिक्षक को सम्मानित किया गया, उनमें 10 का चयन आवेदनों के आधार पर हुआ है. जबकि 4 शिक्षकों का चयन शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया है. राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया.

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अमर चंद चौहान, (प्रधानाचार्य) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू
दीपक कुमार, (लेक्चरर बायोलॉजी) राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा
अशोक कुमार (लेक्चरर वाणिज्य) राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी
किशन लाल (डीपीई) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा जिला कुल्लू
हेमराज, (टीजीटी नॉन मैडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी
कमल किशोर, (कला अध्यापक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियूरी जिला ऊना
नरेश शर्मा (हैड टीचर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला गिरथरी जिला हमीरपुर
प्रदीप कुमार (जेबीटी) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह जिला सोलन
शिव कुमार (जेबीटी) जीपीएस ककराणा जिला ऊना
कैलाश सिंह शर्मा, (जेबीटी) राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी जिला शिमला
किशोरी लालसी (उप निदेशक ) एचटी देहरा परोल जिला हमीरपुर मौजूदा समय में उप निदेशक इंस्पेक्शन हमीरपुर.
दलीप सिंह (लेक्चरर अंग्रेजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वसानी जिला सिरमौर
हरिराम शर्मा (प्रधानाचार्य) राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा जिला शिमला.
डॉ. रविंद्र सिंह राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला
वीरेंद्र कुमार टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा, शिमला
युद्धवीर सिंह जेबीटी चंबा स्कूल

शिक्षकों ने अपने स्कूलों में किया बेहतर कार्य:आज जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने स्कूलों में बेहतरीन कार्य किए हैं. शिक्षकों ने अपने स्कूलों में छात्रों की इनरोलमेंट बढ़ाई है. इसके अलावा शैक्षणिक गतिविधियों और खेल गतिविधियों में भी यहां के छात्र का बेहतर प्रदर्शन रहा है. शिक्षकों ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान मिलना हौसला अफजाई की तरह है. यह सम्मान पाकर वे और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा शिक्षकों का समाज के निर्माण में बहुमूल्य योगदान हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें नशे से दूर रखने के लिए भी काम करना होगा. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा शिक्षा विभाग में शिक्षकों का सबसे अहम योगदान है. सरकार गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने के लिए काम कर रही है. इसके अलावा सरकार ने छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए नए कोर्स शुरू करने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में छात्रों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल शुरू किया जा रहे हैं. इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Teachers Day Special: कभी गौशाला में चलती थी क्लास, अब स्मार्ट बन गया सरकारी स्कूल, जानें कैसे एक टीचर ने बदली विद्यालय की सूरत

Last Updated : Sep 5, 2023, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details