शिमला: प्रदेश स्कूलों में प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर विवाद गहरा गया है. इन पदों पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है, जिसे लेकर प्रदेश का शिक्षक संघ विरोध पर उतर आया है.
इस भर्ती प्रक्रिया का शिक्षक संघ विरोध जताकर नियम को गलत बता रहा है, जिसके तहत स्कूल में प्रवक्ताओं के पद पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से 2 नवंबर को स्कूल काडर प्रवक्ता क्लास थ्री नॉन गजटेड के 396 पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
इस अधिसूचना के तहत दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा. अभ्यर्थियों को आरक्षण और फिस शुल्क में छूट नहीं मिलेगी. आयोग की ओर से 396 पदों में से 154 पद सामान्य श्रेणी के भरे जा रहे हैं.
इस नियम का अब प्रदेश प्रवक्ता संघ के साथी और अन्य शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस नियम को गलत ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में पहले ही रोजगार नहीं मिल रहा है और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरियां देकर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को और भी बढ़ाया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले राज्य सचिवालय में क्लर्क की भर्ती के लिए बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था और इसमें बाहरी राज्यों के लोगों का चयन भी कर दिया गया था. उस समय भी इसका प्रदेश में विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार ने फैसले में बदलाव किया था.