रामपुर: हिमाचल की गोद में बसा पर्यटन स्थल तानु जुब्बड़ पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. सरकार ने कोरोना वायरस के दौर में प्रदेश के पर्यटन स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था, जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में पर्यटक तानु जुब्बड़ का रुख कर रहे थे. इस दौरान पर्यटक कोरोना नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक तानु जुब्बड़ में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे थे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और इस पर्यटन स्थल को बंद करने की मांग की. लोगों के आक्रोश और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए कुमारसेन प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तानु जुब्बड़ को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया.