हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए बंद की गई तानु जुब्बड़ झील, स्थानीय लोगों ने जताई थी आपत्ति - himachal news

पर्यटन स्थल तानु जुब्बड़ पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक कोरोना नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया.

Tanu Jubbad lake closed for tourist
फोटो

By

Published : Jul 31, 2020, 6:51 PM IST

रामपुर: हिमाचल की गोद में बसा पर्यटन स्थल तानु जुब्बड़ पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. सरकार ने कोरोना वायरस के दौर में प्रदेश के पर्यटन स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था, जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में पर्यटक तानु जुब्बड़ का रुख कर रहे थे. इस दौरान पर्यटक कोरोना नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक तानु जुब्बड़ में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे थे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और इस पर्यटन स्थल को बंद करने की मांग की. लोगों के आक्रोश और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए कुमारसेन प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तानु जुब्बड़ को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि तानु जुब्बड़ प्राकृतिक झील कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

डीएसपी ने बताया कि अधिकतर पर्यटक यहां पर रविवार को घूमने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे थे. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से इस झील को बंद करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर बना सकते हैं राजस्व प्रमाण पत्र, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details