शिमलाः रामपुर व किन्नौर में लगातार हो रही भारी बारिश से सतलुज नदी उफान पर है. जिससे नाथपा डैम में जलस्तर बढ़ने से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इससे रामपुर क्षेत्र में सतलुज नदी का स्तर बढ़ेगा. इसे लेकर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने स्थानीय लोगों सतलुज नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ेः 8 दिन बाद घर के नजदीक नाले से मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
विपिन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण सतलुज नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है.
बता दें कि सतलुज नदी के किनारे जाने से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसको देखते हुए एसजेवीएनएल व रामपुर प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं.