हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतलुज नदी में उफान से कभी भी खोले जा सकते हैं डैम के गेट, लोगों से किनारे न जाने की अपील - himachal pardesh news

लगातार हो रही भारी बारिश से सतलुज नदी में भारी जलभराव है. जिससे नाथपा डैम में जलस्तर भी बढ़ा है. तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. उन्होंने लोगों स्थानीय लोगों से लुज नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.

छाया

By

Published : Jul 13, 2019, 9:06 PM IST

शिमलाः रामपुर व किन्नौर में लगातार हो रही भारी बारिश से सतलुज नदी उफान पर है. जिससे नाथपा डैम में जलस्तर बढ़ने से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इससे रामपुर क्षेत्र में सतलुज नदी का स्तर बढ़ेगा. इसे लेकर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने स्थानीय लोगों सतलुज नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेः 8 दिन बाद घर के नजदीक नाले से मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस


विपिन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण सतलुज नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है.
बता दें कि सतलुज नदी के किनारे जाने से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसको देखते हुए एसजेवीएनएल व रामपुर प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं.

ये भी पढ़ेः तेज बारिश से कई सड़क मार्ग नालों में तब्दील, परेशानी के बाद भी नैना देवी के दर्शन को पंहुच रहे श्रद्धालु

नदी के साथ सहायक नदियों के मिल जाने से पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. जिससे 1500 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट नाथपा झाकड़ी डैम का गेट खुल सकता है. तेज बारिश से जन-जीवन भी प्रभावित है.

ये भी पढ़ेः कहां है सबका साथ सबका विकास: कुर्सी पर ढोकर अस्पताल पहुंचाया मरीज, न सड़क न एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details