हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: संदिग्ध मरीज के IGMC पहुंचते ही हड़कंप, अस्पताल में मची अफरा तफरी - आइजीएमसी में कोरोना वायरस का मामला

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में मंगलवार देर शाम कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज आने से हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि आइजीएमसी में पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

Suspected patient of corona virus reached igmc
संदिग्ध मरीज के IGMC पहुंचते ही हड़कंप

By

Published : Mar 4, 2020, 11:39 AM IST

शिमला: आइजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज पहुंचा. हालांकि अभी तक पीड़ित मरीज की रिपोर्ट नहीं आई है. इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं, लेकिन मरीज के अस्पताल पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

बता दें कि आइजीएमसी में कोरोना वायरस का सन्दिग्ध केस पहुंचते ही मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि संदिग्ध मरीज को बिलासपुर से पीजीआई रेफर करना चाहिए था.

मरीजों का आइजीएमसी में इलाज करवा रहे तीमारदारों ने बताया कि संदिग्ध मरीज के अस्पताल पहुंचते ही उसे काफी समय तक एम्बुलेंस में ही रखा गया. यह बात जाहिर करती है कि अस्पताल प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किए हैं. जिसके चलते अस्पताल परिसर में लोग मजबूरन मास्क पहनने को मजबूर हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इस सम्बंध में आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज आया है. मरीज के सैंपल लेकर पूना भेजा जाएगा. रिपार्ट आने के बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी कि मरीज इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित है या फिर नहीं.

डॉ. जनक राज ने कहा कि आइजीएमसी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं पूरी किट के साथ चिकित्सक भी तैयार है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संदिग्ध मरीज पर CM जयराम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वायरस से निपटने के लिए सरकार तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details