शिमला: आइजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज पहुंचा. हालांकि अभी तक पीड़ित मरीज की रिपोर्ट नहीं आई है. इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं, लेकिन मरीज के अस्पताल पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
बता दें कि आइजीएमसी में कोरोना वायरस का सन्दिग्ध केस पहुंचते ही मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि संदिग्ध मरीज को बिलासपुर से पीजीआई रेफर करना चाहिए था.
मरीजों का आइजीएमसी में इलाज करवा रहे तीमारदारों ने बताया कि संदिग्ध मरीज के अस्पताल पहुंचते ही उसे काफी समय तक एम्बुलेंस में ही रखा गया. यह बात जाहिर करती है कि अस्पताल प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किए हैं. जिसके चलते अस्पताल परिसर में लोग मजबूरन मास्क पहनने को मजबूर हो गए हैं.