शिमलाः लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने मंगलवार को शिमला जिला के रोहड़ू में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन से अपना जनसंपर्क अभियान आरंभ किया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसमें विशेषतौर पर महिलाओं में भारी जोश देखा गया.
रोहड़ू में जनसंपर्क अभियान के दौरान सुरेश कश्यप इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के सभी वर्गों के हित में एतिहासिक कार्य किए हैं और केंद्र की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व के हाथ में है. देश को कई और साल तक उनके नेतृत्व की आवश्यकता है, ताकि भारत विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो सके.
सुरेश कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार के आने से देश की विदेश नीति में एक बड़ा बदलाव आया है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिसका उदाहरण सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक है.
रोहड़ू में जनसंपर्क अभियान के दौरान सुरेश कश्यप उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर की सरकार ने भी समाज के सभी वर्गों के लिए कई नई योजनाएं आरंभ की है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री महिला गृहिणी सुविधा योजना, लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनमंच, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना, युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि आदि निर्णय सरकार के प्रमुख कदम हैं. सुरेश कश्यप अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को जुब्बल कोटखाई का दौरा करेंगे.