हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की जीत से यह साफ हो गया है कि सरकार के बाद सरकार बनती है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच और बाद में नेता बराबर बयान देते रहे. भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी और विकास कार्यों को श्रेय दिया. इसी कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी है. इस खास मौके पर भाजपा कार्यालय दीपकमल चक्कर में जीत का जश्न जोर शोर से मनाया (victory celebration in shimla) गया.

jairam thakur reaction on Assembly Election Results
चुनावी परिणाम पर शमला स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न.

By

Published : Mar 10, 2022, 7:18 PM IST

शिमला: भाजपा कार्यालय दीपकमल चक्कर में जीत का जश्न (victory celebration in shimla) जोर शोर से मनाया गया. भाजपा कार्यालय शिमला में कार्यकर्ताओं की होड़ लगी रही, इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, पायल वैद्य, संजय सूद, चेयरमैन गणेश दत्त, रूपा शर्मा उपस्थित रहे.

शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे उनका स्वागत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) द्वारा किया गया. उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सरवीन चौधरी, राजीव सैजल, राजिंदर गर्ग, राकेश पठानिया, गोविंद सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, कमलेश कुमारी, हीरा लाल, बिक्रम जरयाल उपस्थित रहे. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पांच राज्य के चुनावों में भाजपा का चार राज्यों में दबदबा रहा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा ने अच्छी जीत दर्ज की है.

चुनावी परिणाम पर शमला स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न.

मुख्यमंत्री ने इस भव्य जीत (jairam thakur reaction on Assembly Election Results) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस जीत से यह साफ हो गया है की सरकार के बाद सरकार बनती है और हिमाचल में भी एक बार फिर भाजपा की सरकार बननी तय है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की सभी राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, इस बार चुनावों में कांग्रेस को खाता खोलना भी मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है.

चुनावी परिणाम पर शमला स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न.

सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा (Himachal BJP President Suresh Kashyap on Assembly Election Results) को जिस प्रकार से सभी राज्यों में वोट प्रतिशत और जन मत प्राप्त हुआ है. इससे पता चलता है की जनता को मोदी सरकार में पूरा विश्वास है. हम हिमाचल में भी एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं आज देश की जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार ने केंद्र से आपदा से नुकसान में एसडीआरएफ के तहत राहत बढ़ाने की मांग- महेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details