शिमला: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. इस मामले में बीजेपी नेता और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विवादित ढांचे के विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सबूत के आधार पर फैसला आया है. सच का रास्ता लंबा होता है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बाबरी मस्जिद केस का सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले का स्वागत किया है. आज 28 साल बाद बाबरी मस्जिद केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के माध्यम से आज यह ऐतिहासिक फैसला सामने आया है जिसमें कोर्ट ने माना है कि बाबरी में हुई घटना अचानक हुई थी और तस्वीरों के आधार पर किसी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता.
सुरेश कश्यप ने कहा कि ढांचा दहन की घटना अचानक शुरू हुई थी और उसके पीछे कारसेवकों की कोई मंशा नहीं थी, अशोक सिंघल जैसे वरिष्ठ नेता भी ढांचे को सुरक्षित रखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद आज कोर्ट के माध्यम से भी सच्चाई सामने आई है इसका हम सभी इस फैसले का स्वागत करते हैं.
आपको बता दें कि 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एसके यादव ने 16 सितंबर को इस मामले के सभी 32 आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा था.