शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है. सेब सीजन के दौरान बागवानों को परेशानी न हो इसके लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सोमवार को बचत भवन में सुरेश भारद्वाज ने सेब सीजन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें सुरेश भारद्वाज ने जिले में सेब सीजन के सुचारू संचालन व बागवानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी विभाग को समन्वय स्थापित करने को कहा है.
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस वर्ष जिला में 1 करोड़ 98 लाख 94 हजार से अधिक पेटी सेब होने का अनुमान है, जिसे मंडियों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. इस संबंध में अधिकारी अपने क्षेत्र के बागवानों, ट्रक और पिकअप ऑपरेटर यूनियन से समन्वय स्थापित कर भाड़ा निर्धारित करना सुनिश्चित करें. अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोई निर्धारित मूल्यों से अधिक भाड़ा न वसूले साथ ही किसानों और बागवानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
सड़क सुविधाओं का रखा जाए विशेष ध्यान
सुरेश भारद्वाज ने टिक्कर से खमाड़ी सड़क की स्थिति को भी सही करने के विभाग को निर्देश दिए हैं. इस क्षेत्र से जिला शिमला का अधिकतर सेब मंडियों में जाता है इसलिए बागवानों और किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए समयावधि में विभाग के अधिकारियों को सड़क को सुधारने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिला शिमला के संपर्क मार्ग और पंचायत स्तर तक जाने वाले सभी सड़कों को भी विभाग के अधिकारी को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.