शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को हेल्पेज इंडिया के साथ ताराहाॅल में बुजुर्ग लोगों को सर्वाइवल किट बांटी. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के दौरान इस संस्था ने जहां अपने पास पंजीकृत तीन हजार परिवारों को सर्वाइवल किट वितरित की है, वहीं प्रवासी परिवार जो आर्थिक दृष्टि से अपने परिवार का निर्वहन नहीं कर सकते थे, उन्हें भी सर्वाइवल किट प्रदान की गई है. साथ ही इस दौरान इस दौरान संस्था की ओर से बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच भी करवाई गई.
कोविड-19 के दौरान हेल्पेज इंडिया ने जिला शिमला में 15 हजार बुजुर्ग लोगों के घरद्वार पर मोबाइल यूनिट के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में 12 मोबाइल यूनिट द्वारा 25 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
शुक्रवार को सुरेश भारद्वाज द्वारा इस यूनिट से जुड़े 100 परिवारों को सर्वाइवल किट प्रदान की गई. इस संस्था का कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों के लिए बहुत योगदान रहा है.