समर फेस्टिवल का आखिरी दिन, CM जयराम करेंगे कार्यक्रम का समापन - कलाकार
अंतिम संध्या पर कार्यक्रम की शुरुआत 4 बजे से हुई और रात्रि 12.00 बजे तक रहेगी. कार्यक्रम के शुरुआत में शिमला के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी. छात्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.
समर फेस्टिवल का आखिरी दिन
शिमला: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के आखिरी संध्या पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब नचाया. सांस्कृतिक संध्या का आखिरी दिन होने के कारण लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. पहाड़ी कलाकारों ने आखिरी संध्या पर रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. वहीं सीएम जयराम ठाकुर रंगारंग कार्यक्रम का समापन करेंगे.