हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनाव में जीत कर घमंड न करे बीजेपी नेता, प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारें CM- सुक्खू - सुक्खू

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला है, लेकिन कानून व्यवस्था की स्तिथि में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रदेश में हत्याएं, रेप, छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी है. प्रदेश में आए दिन बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं. जो प्रदेश के लिए शर्मनाक है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Jun 11, 2019, 12:56 PM IST

शिमलाः हिमाचल में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि प्रदेश में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला है, लेकिन कानून व्यवस्था की स्तिथि में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रदेश में हत्याएं, रेप, छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी है. प्रदेश में आए दिन बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं. जो प्रदेश के लिए शर्मनाक है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस नेता

सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम को इस ओर गम्भीरता से ध्यान देना चाहिए और प्रदेश में कानून व्यवस्था को सही करने के प्रयास करने चाहिए. वहीं, सुक्खू ने कहा कि बीजेपी पदधाधिकारी चुनाव जीत कर घमंड में आ गए हैं.
कांग्रेस की हार पर सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं हारा है. कांग्रेस निश्चित रूप से आगामी चुनावों में मजबूती के साथ फिर मैदान में उतरेगी.

सुक्खू ने धारा 118 से छेड़छाड़ न करने की सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस धारा 118 से किसी भी तरह का बदलाव नहीं चाहती है और कुछ बदलाव करना है तो पहले सरकार विधानसभा में इसे लाए तब कांग्रेस सरकार को वहीं जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details