हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सुक्खू नए साल में बनाएंगे अपनी टीम, कैबिनेट में शिमला जिला होगा 'सिरमौर'

हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार नए साल में होगा. उससे पहले हिमाचल विधानसभा का सत्र होगा. मंत्रिमंडल में किस-किसको जगह मिलेगी ये भी जल्द साफ हो जाएगा. कांगड़ा जिले की सरकार बनाने में अहम भूमिका को देखते हुए मंत्रिमंडल में कांगड़ा की अहम भूमिका होगी. लेकिन टीम सुक्खू में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी शिमला जिले की हो सकती है. (Sukhvinder Sukhu cabinet expansion) (Himachal Pradesh Cabinet Expansion)

सुक्खू मंत्रिमंडल का विस्तार 2023 में होगा
सुक्खू मंत्रिमंडल का विस्तार 2023 में होगा

By

Published : Dec 29, 2022, 6:43 PM IST

शिमला: सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा ? 11 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के साथ ही ये सवाल हिमाचल के सियासी गलियारों में गूंजने लगा था. अब साल 2022 अलविदा कहने को है ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की टीम अब नए साल में बनेगी. मौजूदा समय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सरकार का कामकाज देख रहे हैं. इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह ने विधायक हर्षवर्धन चौहान और राजेश धर्माणी की अगुवाई में दो कमेटियां बनाकर उन्हें कुछ काम सौंपे हैं. अब सभी को सीएम की ड्रीम टीम का इंतजार है. दरअसल इस समय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गोवा में हैं और उनका 31 दिसंबर को वापिस लौटने का कार्यक्रम है. इसलिये अब तय हो चुका है कि कैबिनेट विस्तार नए साल यानी 2023 में होगा. (Sukhvinder Sukhu cabinet expansion) (Himachal Pradesh Cabinet Expansion)

पहले विधानसभा सत्र फिर कैबिनेट विस्तार- सीएम सुखविंदर सिंह ने संकेत दिया है कि नए साल में ही कैबिनेट विस्तार होगा. राज्यपाल के लौटने के बाद धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा. ये नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र होगा. जिसमें नए विधायकों को शपथ, स्पीकर का चुनाव आदि होना है. इससे निपटने के बाद ही सीएम सुखविंदर सिंह अपनी टीम का विस्तार करेंगे. इससे पहले भी 22 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र रखा गया था और इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होना था लेकिन सीएम सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ना सत्र हो पाया और ना ही मंत्रिमंडल विस्तार. (Sukhu cabinet expansion)

मंत्री बनने की रेस में कई नाम हैं शामिल

कैबिनेट विस्तार में शिमला जिला बनेगा 'सिरमौर'- अपनी टीम चुनते वक्त सीएम सुक्खू को हर जिले के प्रतिनिधित्व के अलावा जातिगत समीकरण का ध्यान भी रखना होगा. इस बार कैबिनेट विस्तार में शिमला जिला सिरमौर साबित हो सकता है. जहां कांग्रेस ने 8 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है. कांगड़ा जिला को भी मंत्री पद के अलावा अन्य विकल्पों में अधिक प्रतिनिधित्व मिलने के आसार हैं. कांगड़ा जिले में कांग्रेस को 15 में से 11 सीटें हासिल हुई हैं. जाहिर है, कांग्रेस को सत्ता दिलाने में इन जिलों का अहम योगदान रहा है. (Sukhu Cabinet expansion in January 2023)

शिमला जिले से मंत्री की दौड़ में कौन-कौन है- हिमाचल सरकार की कैबिनेट में सीएम सहित 12 मंत्री होते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. अब 10 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और डिप्टी चीफ व्हिप के पद भी हैं. मुख्यमंत्री अपनी सुविधा और विशेषाधिकार के तहत इन स्थानों को भर सकते हैं. फिलहाल, शिमला जिला से विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रोहित ठाकुर और कुलदीप राठौर को मंत्रिमंडल में एडजस्ट किया जा सकता है. विक्रमादित्य सिंह का मंत्री बनना तय है, मुख्यमंत्री खुद इसकी पुष्टि कर चुके हैं. कुलदीप राठौर चूंकि पहली दफा चुनाव जीते हैं, लिहाजा उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है. यहां उल्लेखनीय है कि कुलदीप राठौर हाईकमान में अपनी पहुंच के बूते अहम स्थान हासिल करने में सफल होंगे. वो आलाकमान ने उन्हें हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था और इस बार वो चुनाव लड़कर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर सीएम सुखविंदर सिंह के करीबी हैं.

शिमला जिले के कई नाम मंत्री बनने की रेस में शामिल

कांगड़ा और अन्य जिलों के चेहरे- शिमला जिले के बाद कांगड़ा जिले से सबसे ज्यादा मंत्री टीम सुक्खू में हो सकते हैं. कांगड़ा जिले से सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार का नाम तय माना जा रहा है. बिलासपुर से राजेश धर्माणी को मंत्री पद मिलना लगभग पक्का है. कुल्लू से सुंदर ठाकुर का नाम चर्चा में है. सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान का नाम सौ फीसदी तय है. हमीरपुर में इंद्रदत्त लखनपाल और राजेंद्र राणा भी दावेदार हैं. सोलन से धनीराम शांडिल की दावेदारी को इग्नोर करना भी आसान नहीं है. बताया जा रहा है कि कर्नल शांडिल अपने लिए कोई सम्मानजनक पद चाहते हैं. वो डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग भी कर रहे हैं. जनजातीय कोटे से किन्नौर के जगत सिंह नेगी कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं.

हर जिले और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर करना होगा मंत्रिमंडल विस्तार

देखना है कि कैबिनेट विस्तार के साथ ही निगम व बोर्ड के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन भी नियुक्त होंगे या फिर उसके लिए पहले बजट सत्र तक का इंतजार करना होगा. फिलहाल, ये तय है कि कैबिनेट विस्तार शीतकालीन सत्र के तुरंत बाद जनवरी में हो जाएगा. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. ऐसे में सुखविंदर सुक्खू के लिए अपनी टीम चुनते वक्त जिलो के साथ-साथ जातिगत समीकरण और युवाओं के साथ अनुभवी चेहरों को भी साथ रखना होगा.

मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी ले रही चुटकी- 8 दिसंबर को चुनावी नतीजों के बाद 10 दिसंबर को कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में तय किया और फिर रविवार 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम हैं. नया साल आते-आते नई सरकार को बने 3 हफ्ते हो जाएंगे और अभी भी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय नहीं है. सीएम सुक्खू भले जल्द विस्तार की बात कह रहे हों लेकिन इसे बीजेपी भी मुद्दा बनाकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है. क्योंकि ये पहला मौका होगा जब सरकार इस साल और कैबिनेट विस्तार अगले साल होगा.

सीएम सुक्खू से साथ सभी कांग्रेस विधायक

मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही है देर- कैबिनेट विस्तार में अभी जो समय लग रहा है, उसके कई कारण हैं. कोरोना संक्रमण का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद सीएम शिमला लौटे जिसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने गृह राज्य गोवा में हैं. नए साल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में विंटर कार्निवाल में शिरकत करेंगे. उसके बाद धर्मशाला में शीतकालीन सत्र होना है. हालंकि उसकी तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस सबके बाद कैबिनेट विस्तार होगा. (Himachal Cabinet expansion in January 2023)

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की गुटबाजी के कारण लटक रहा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, हॉली लॉज मांग रहा आधी हिस्सेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details