शिमला:राज्य में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. पहले चरण में 7 मंत्री बनाए गए हैं. कैबिनेट का गठन होने के बाद अब कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का इंतजार है. सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट की पहली बैठक होनी है जो कि इसी हफ्ते हो सकती है. इस बैठक में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस का तोहफा सुखविंदर सरकार दे सकती है. सचिवालय में अफसर कैबिनेट का एजेंडा तैयार करने लगे हैं. सुखविंदर सरकार की इस पहली कैबिनेट में कई अहम फैसले होने हैं. (Cabinet meeting held soon in Himachal)
पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन की बहाली पर सुखविंदर सरकार मुहर लगाएगी. इसके लिए सरकार ने तैयारियां कर दी हैं. कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ओपीएस की बहाली करने की ही दी है. कर्मचारियों से वादा किया गया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ओपीएस की बहाली की जाएगी. यही नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने इस वादे को कई बार दोहरा चुके हैं. (OPS in Himachal)
सीएम एनपीएस कर्मचारियों के कर चुके हैं बैठक- ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी हैं. यही नहीं ओल्ड पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न्यू पेंशन कर्मचारी संघ (एनपीएसईए) के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं. 28 दिसंबर को कर्मचारियों के साथ यह बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से कर्मचारियों को भरोसा दिया गया कि कांग्रेस सरकार अपनी पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस देगी. मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पेंशनधारकों को नियमित और सम्मानजनक पेंशन मिले, इसके लिए सरकार पूरी रूपरेखा तैयार कर रही है. (CM Sukhvinder on OPS in Himachal)