शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र में छात्रों को अब साल में दो बार प्रवेश मिलेगा. यानी अब छात्रों को इक्डोल में प्रवेश लेने के लिए साल भर का इंतजार नहीं करना होगा. इग्नू के पैटर्न पर ही वर्ष में दो बार छात्रों को इक्डोल में चलाए जाने वाले यूजी, पीजी सहित डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश का प्रावधान किया गया है.
प्रदेश के छात्रों को इसी जनवरी माह में इक्डोल में प्रवेश दिया जाएगा तो वहीं, जुलाई माह में एक बार फिर से प्रवेश प्रक्रिया इक्डोल में करवाई जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के तहत विश्वविद्यालय यह प्रावधान करने जा रहा है. इस नए प्रावधान के तहत इक्डोल में छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की जाएगी. 15 जनवरी को प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोला जाएगा जिसके बाद छात्र 15 फरवरी तक यूजी, पीजी, डिप्लोमा सहित प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के बाद छात्रों का बैच बैठा दिया जाएगा, जिसके बाद दूसरी प्रवेश प्रक्रिया जुलाई माह में एक बार फिर से इक्डोल में चलाए जा रहे सभी कोर्सेज के लिए करवाई जाएगी. 15 जनवरी से प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खुलने के बाद छात्रों को प्रवेश, फीस ओर कोर्सेज से जुड़ी सारी जनाकारी मिल पाएगी. एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने बताया कि यूजीसी दूरवर्ती शिक्षण संस्थान के नियंत्रण और संचालन के लिए बनाए गए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो डेब की ओर से दूरवर्ती शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार प्रवेश प्रक्रिया करवाने के लिए मंजूरी दी गई है. तय नियमों को पूरा करते हुए एचपीयू इक्डोल भी जनवरी माह ओर फिर जुलाई माह में प्रवेश की प्रक्रिया करवाएगा.