शिमला: इन दिनों बाहरी राज्यों से प्रदेश में लोग आ रहे हैं. ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. वैसे तो प्रदेश की सीमा में एंट्री से पहले बैरियर पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, लेकिन फिर भी जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें बैरियर पर 14 दिन के क्वारंटाइन पर रहने को कहा जा रहा है.
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई, यहां करें शिकायत - shimla news
पुलिस ने गाइडलाइन जारी कि है जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें घर में क्वारंटाइन रहना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने गाइडलाइन जारी कि है जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें घर में क्वारंटाइन रहना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी शिमला ओमापति जंवाल ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से आया है और वह होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहा तो इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी जाए.
सूचना देने के लिए पुलिस ने 112 और 8894728004 फोन नंबर जारी किए हैं. वहीं, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.