शिमलाःभारत सरकार पहली बार खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी का आयोजन डिजिटल तौर पर 27 फरवरी से 3 मार्च तक करने जा रही है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. खास बात ये हैं कि इसके लिए देशभर के स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के हाथ से बनाए गए खिलौनों को प्रदर्शित किया जाएगा.
पढ़ें-कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि
इस प्रदर्शनी के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन स्कूलों का चयन हुआ है. जिनमें जिला शिमला का सेंट थॉमस स्कूल भी एक है. भारत सरकार के आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत पहली बार खिलौना मेला आयोजित किया जा रहा है, जहां पर हाथ से बनाए गए खिलौनो को बढावा मिलेगा.
खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए चुनिंदा स्कूल
देशभर के स्कूलों से कुछ चुनिंदा स्कूल खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए हैं. इसमें जिला शिमला से सेंट थॉमस स्कूल के चयनित होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य , छात्रों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि सेंट थॉमस स्कूल शिमला के छात्रों ने शिक्षकों की मदद से हाथ से बेहद आकर्षित खिलौने तैयार किए हैं.