हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खिलौना मेला प्रदर्शनी में शिमला का सेंट थॉमस स्कूल चयिनत, 27 फरवरी को पीएम करेंगे उद्घाटन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डिजीटल खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी में जिला शिमला के सेंट थॉमस स्कूल का चयन हुआ है. देशभर के स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए खिलौने प्रदर्शनी में शामिल होंगे. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे.

St. Thomas School
St. Thomas School

By

Published : Feb 20, 2021, 6:37 PM IST

शिमलाःभारत सरकार पहली बार खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी का आयोजन डिजिटल तौर पर 27 फरवरी से 3 मार्च तक करने जा रही है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. खास बात ये हैं कि इसके लिए देशभर के स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के हाथ से बनाए गए खिलौनों को प्रदर्शित किया जाएगा.

पढ़ें-कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

इस प्रदर्शनी के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन स्कूलों का चयन हुआ है. जिनमें जिला शिमला का सेंट थॉमस स्कूल भी एक है. भारत सरकार के आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत पहली बार खिलौना मेला आयोजित किया जा रहा है, जहां पर हाथ से बनाए गए खिलौनो को बढावा मिलेगा.

वीडियो.

खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए चुनिंदा स्कूल

देशभर के स्कूलों से कुछ चुनिंदा स्कूल खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए हैं. इसमें जिला शिमला से सेंट थॉमस स्कूल के चयनित होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य , छात्रों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि सेंट थॉमस स्कूल शिमला के छात्रों ने शिक्षकों की मदद से हाथ से बेहद आकर्षित खिलौने तैयार किए हैं.

हिमाचली वेषभूषा की झलक

इसमें हिमाचली वेषभूषा पहनें कठपुतली, मुखौटे, हाथ से बनाई गई लुड़ो, नारियल के कोन और क्ले से तैयार किए गए खिलौने शामिल है. सीबीएसई के कार्यक्रम आर्ट एंड एजुकेशन प्रोग्राम के तहत सेंट थॉमस स्कूल शिमला के छात्रों और शिक्षकों नें इस तरह के खिलौने तैयार किए हैं, जिसमें हिमाचल की स्थानीय कला को बढ़ावा दिया जा सके.

स्कूल प्रधानाचार्या ने दी जानकारी

स्कूल प्रधानाचार्या विद्युप्रिया चक्रवर्ती ने कहा कि ये गर्व की बात है कि सेंट थॉमस स्कूल खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी में चयनित हुआ है. उन्होने कहा कि सीबीएसई के आर्ट एंड एजुकेशन प्रोग्राम के तहत बच्चों नें बहुत अच्छे खिलौने बनाए है. प्रधानाचार्या ने कहा कि ये एक अच्छा मौका है जहां लोकल स्तर के खिलौनों को प्रमोट कर सकते हैं. उन्होने कहा कि हम चाहेंगे कि शहर या राज्य स्तर पर भी इस तरह के मेले आयोजित किए जाएं.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details