हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, 4 अप्रैल से चलेगी विशेष ट्रेन - ट्रेन

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को रेलवे 4 अप्रैल से 4 जून तक विशेष सुविधा देने जा रहा है. दरअसल, अगले दो महीने तक यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन को कटरा तक चलाया जाएगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 30, 2019, 11:06 AM IST

शिमला:रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को अगले दो महीने के लिए विशेष सुविधा दी है. दरअसल, 4 अप्रैल से 4 जून तक यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन (06521/06522) विशेष ट्रेन को अब माता वैष्णो देवी कटरा तक चलाने का फैसला लिया गया है.

ये विशेष ट्रेन यशवंतपुर से हर गुरुवार को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन यानी शुक्रवार की अलसुबह हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 3.50 बजे चलकर उसी दिन शाम 6.50 बजे कटरा पहुंचेगी.

माता वैष्णो देवी कटरा से ये ट्रेन सोमवार सुबह 5.40 बजे वापस रवाना होगी और अगले दिन यानी मंगलवार को दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी के लिए इस ट्रेन की सुविधा 8 अप्रैल से 24 जून तक के लिए निर्धारित की गई है. ये ट्रेन नई दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मुतवी और उधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details