शिमला:रेबीज के सस्ते उपचार के लिए पद्मश्री से सममानित किए जा चुके डॉ. उमेश भारती डबल्यूएचओ के विशेषज्ञों की टीम में शामिल हुए हैं. डबल्यूएचओ ने संर्पदंश से मौतों और अपंगता में कमी लाने के लिए पूरे देश के विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है. यह विशेषज्ञ यह पता लगाएंगे कि संर्पदंश से होने वाली मौतों व उसके कारण होने वाले अंपगता को कैसे कम किया जाए.
डबल्यूएचओ का लक्षय 2030 तक संर्पदंश के मामलों में कमी लाने का है. इसके लिए भारत में भी चिकित्सकों की टीम गठित की गई हैं. खास बात ये है कि हिमाचल से संबंध रखने वाले डॉ. उमेश भारती को इस टीम में शमिल किया गया है. उमेश भारती हिमाचल में भी 8 से 10 जिलों में वन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि हिमाचल में यह पता लगाया जाए कि यहां पर कितने प्रकार के सांप हैं और उनसे कैसे बचा सकता है.