शिमला: धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को प्रदेश से लिए सकारात्मक बताया है. पूर्व आईएएस अधिकारी और वित्त महकमा संभाल चुके केआर भारती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह बड़ी बात कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह उस कार्यक्रम के समापन अवसर पर आएंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इससे देश भर के निवेशकों का ध्यान खुद ही हिमाचल प्रदेश की तरफ जरूर जाएगा. 30 वर्षों से अधिक समय तक आईएएस अधिकारी के तौर पर विभिन्न विभागों का कार्य संभाल चुके भारती कहते हैं कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट हिमाचल सरकार का सराहनीय कदम है. देश विदेश के निवेशक हिमाचल में निवेश करेंगे तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
भारती ने कहा कि हिमाचल में इन्वेस्टमेंट का स्कोप पर्यटन और हाइड्रो पावर क्षेत्रों में अधिक है, इसलिए निवेशक भी इन क्षेत्रों की ओर अधिक ध्यान देंगे. पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के बहुत से क्षेत्र हैं, जिनमें उद्योगों के लगने की बहुत संभावनाएं है. प्रदेश में उद्योग केवल कुछ एक क्षेत्रों तक ही सीमित हैं, ऐसे में अगल इन्वेस्टर्स मीट में इन क्षेत्रों में उद्योग लगते हैं तो रोजगार और आर्थिक विकास दोनों ही क्षेत्रों में सुधार होगा.
भारती ने कहा कि निवेशकों के जितनी अधिक सहुलियत मिलेगी उतने अधिक ही निवेशक यहां आएगे. साथ ही भारती ने प्रदेश में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए में उद्योग लगाने की बात भी कही ताकि प्रदेश की शुद्ध हवा और स्वच्छ पर्यावरण दोनों की भी बचाया जा सके और युवाओं को रोजगार भी मिल सके.