शिमला/मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला प्रशासन और सभी सीएमओ से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के आदेशों के बाद 3 जून से सभी जिलों में विशेष अभियान शुरू होगा. किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर कोरोना टेस्टिंग का यह अभियान सभी 10 जिलों में शुरू होगा.
इसके लिए मेडिकल, पैरा मेडिकल और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है जो को पंचायत स्तर तक जाकर कोरोना सैंपल लेंगी. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश जारी किए थे.
उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन अब भी प्रभावी निगरानी के साथ-साथ टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की दोहरी रणनीति अपनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त अपने जिलों में परीक्षणों की संख्या में वृद्धि करना सुनिश्चित करें.
करीब 11 हजार लोग होम आइसोलेशन में
प्रदेश में करीब 11 हजार लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं. उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके साथ संपर्क में रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को राज्य के सभी 50 बिस्तरों या इससे अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.