शिमला:एसपी ऑफिस शिमला में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आने के बाद कार्यालय को आज बंद कर दिया है. इसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने एसपी ऑफिस के आसपास पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी समेत उनका पीएसओ और उनकी दो बेटियां एवं पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सुखराम चौधरी का पीएसओ एसपी ऑफिस शिमला भी गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आनेके बाद उन्हें कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनका भी कोविड टेस्ट किया जाएगा. साथ ही एसपी ऑफिस में पीएसओ किन लोगों से संपर्क में आए लोगों के भी टेस्ट किये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पीएसओ एसपी कार्यालय आया था. इसे देखते हुए एसपी ऑफिस को एहतियातन आज बंद रखा गया है. एसपी ऑफिस को अंदर और बाहर से सेनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मियों ने सुबह ही एसपी ऑफिस के बाहर ओर आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया.