रामपुर: एसपी शिमला मोहित चावला ने गुरुवार को रामपुर उपमंडल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना रामपुर का निरीक्षण किया. मोहित चावला ने रामपुर बाजार का भी जायजा लिया.
एसपी शिमला मोहित चावला ने बाजार में देखा कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर किस तरह से एहतियात बरत रहे हैं. एसपी शिमला मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
एसपी शिमला मोहित चौहान चावला ने लोगों से आग्रह किया कि अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर मास्क पहनकर निकलें. इसके साथ बार-बार सेनिटाइजर का प्रयोग करें. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.