शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. 6 जनवरी से लगातार खराब चल रहे मौसम से एक ओर जहां प्रदेश के निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है.
बता दें कि मंगलवार देर रात से ही से शिमला में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते शहर के अधिकतर हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हिमपात की वजह से शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बस सेवाएं बंद हो गई हैं. शिमला में करीब 4 इंच तक बर्फ गिर चुकी है. जबकि अभी भी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है.
राजधानी का दिल कहे जाने वाले रिज मैदान पर भारी संख्या में पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बर्फबारी की वजह से पूरा शहर सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. हिमपात की वजह से शिमला में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.