शिमला:बुधवार को हुई भारी बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. शिमला में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों की मुराद पूरी हुई और शिमला में जमकर बर्फबारी हुई. लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर पयर्टक खुशी से झूम उठे और उन्होंने जमकर इस बर्फबारी का लुत्फ उठाया. बर्फबारी होती देख पर्यटक रिज मैदान पर ही नाचने लगे. किसी ने नाचकर तो किसी ने गाकर अपनी खुशी जाहिर की.
कुछ पयर्टक तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ही शिमला आए थे. रिज मैदान पर जहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी थी वहीं, इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद किया. फोटो सेशन का दौर भी इस भारी बर्फबारी के बीच चलता रहा और पर्यटकों ने इन यादों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
शिमला में इस बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अलग-अलग जगहों से आए पर्यटकों में से कुछ एक पर्यटक ऐसे भी थे जो पहली बार ही बर्फबारी के इस नजारे को देख रहे थे. ऐसे में उनसे इस नजारे की खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द तक कम पड़ रहे थे.