शिमलाः शिमला में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है.
वहीं बुधवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है और दिन भर बर्फ गिरने की संभावना है. जिला में बर्फ गिरने से ठंड बढ़ गई है व तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को फरवरी के अंतिम सप्ताह में भी बर्फ देखने को मिल रही है.
वहीं भारी बर्फबारी के चलते राजधानी में विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर जिला प्रशासन शिमला ने 27 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.
शिमला में बर्फबारी (वीडियो) बर्फबारी होने से ऊपरी शिमला को जाने वाली गाड़ियां भी अभी बंद है. साथ ही कुफरी-नारकंडा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी व 1 मार्च को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 2 और 3 मार्च को बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने जानकारी दी कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है.