हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी के बाद कहीं राहत कहीं आफत, कई शहरों में तापमान शून्य से नीचे - trouble in shimla

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद वादियों में जमकर बर्फबारी हुई है. कोरोना संकट काल के बाद ट्रैक से उतरे पर्यटन कारोबार को बर्फबारी ने एक नई ऊर्जा देने का काम किया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए ये बर्फबारी किसी आफत से कम नहीं है. बर्फबारी के बाद सफेद चादर में लिपटे ऊपरी इलाकों में छोटे-छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. बर्फबारी अपने साथ राहत और आफत दोनों लेकर आती है.

Snowfall brought trouble in shimla
बर्फबारी आई, आफत लाई

By

Published : Feb 7, 2021, 8:29 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद वादियों में जमकर बर्फबारी हुई है. कोरोना संकट काल के बाद ट्रैक से उतरे पर्यटन कारोबार को बर्फबारी ने एक नई ऊर्जा देने का काम किया है. बर्फबारी से पर्यटक हिमाचल की ओर खिंचे चले आए. पर्यटक दूर-दूर से बर्फ से लकदक पहाड़ियों का दीदार करने शिमला पहुंचे. राजधानी में जगह-जगह पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते नजर आए.

शिमला में करीब डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज

पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे समय के बाद 24 घंटे के में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई. शिमला में करीब डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज की गई. जनवरी के सूखे के बाद फरवरी के पहले हफ्ते में गिरी ये बर्फ किसी राहत से कम नहीं है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों की बहार पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लेकर आई है.

विशेष रिपोर्ट.

बागवानों ने ली राहत की सांस

बर्फबारी का इंतजार कर रहे सूबे के बागवानों ने भी राहत की सांस ली है. जनवरी के महीने में बर्फबारी न होने से प्रदेश भर के बागवान परेशान थे, लेकिन फरवरी की शुरुआत में बर्फबारी ने बागवानों की इस परेशानी को दूर कर दिया. सेब के लिए आसमान से बर्फ मानो संजीवानी बनकर गिरी है. बागवानों ने इस बर्फबारी का आनंद कहीं पारंपरिक नाटी डालकर लिया तो कहीं अपना पूज्य ईष्ट देव का धन्यवाद कर.

बर्फबारी से आफत

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए ये बर्फबारी किसी आफत से कम नहीं है. बर्फबारी के बाद सफेद चादर में लिपटे ऊपरी इलाकों में छोटे-छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. गुरुवार को बर्फबारी के बीच शिमला में एक मरीज बर्फबारी में फंस गया.

कांगड़ा से आए इस शख्स को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आईजीएमसी पहुंचाया. बर्फबारी के बाद इस तरह की मुश्किलों से दो-चार होने की तस्वीरें आम होती हैं, लेकिन सबको सिर्फ पर्यटकों की ये मस्ती और हंसी-ठिठोली की तस्वीरें ही याद रहती हैं.

दो दिन तक अंधेरे में डूबे रहे राजधानी के कई इलाके

सड़क पर बिछी मोटी चादर को हटाने में बीआरओ से लेकर पीडब्ल्यूडी को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है. यही नहीं, भारी बर्फबारी के बाद पानी-बिजली गुल होने जैसी दिक्कतों से भी स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ता है.

गुरुवार को बर्फबारी के बाद शिमला के कई इलाके करीब 2 दिन तक अंधेरे में डूबे रहे. कुल मिलाकर बर्फबारी अपने साथ राहत और आफत दोनों लेकर आती है.

ये भी पढ़ेंःबर्फबारी के दौरान पुलिस लोगों के लिए बनी फरिश्ता, मरीजों को रेस्क्यू करके पहुंचाया IGMC

ABOUT THE AUTHOR

...view details