शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद वादियों में जमकर बर्फबारी हुई है. कोरोना संकट काल के बाद ट्रैक से उतरे पर्यटन कारोबार को बर्फबारी ने एक नई ऊर्जा देने का काम किया है. बर्फबारी से पर्यटक हिमाचल की ओर खिंचे चले आए. पर्यटक दूर-दूर से बर्फ से लकदक पहाड़ियों का दीदार करने शिमला पहुंचे. राजधानी में जगह-जगह पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते नजर आए.
शिमला में करीब डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज
पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे समय के बाद 24 घंटे के में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई. शिमला में करीब डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज की गई. जनवरी के सूखे के बाद फरवरी के पहले हफ्ते में गिरी ये बर्फ किसी राहत से कम नहीं है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों की बहार पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लेकर आई है.
बागवानों ने ली राहत की सांस
बर्फबारी का इंतजार कर रहे सूबे के बागवानों ने भी राहत की सांस ली है. जनवरी के महीने में बर्फबारी न होने से प्रदेश भर के बागवान परेशान थे, लेकिन फरवरी की शुरुआत में बर्फबारी ने बागवानों की इस परेशानी को दूर कर दिया. सेब के लिए आसमान से बर्फ मानो संजीवानी बनकर गिरी है. बागवानों ने इस बर्फबारी का आनंद कहीं पारंपरिक नाटी डालकर लिया तो कहीं अपना पूज्य ईष्ट देव का धन्यवाद कर.
बर्फबारी से आफत