शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. कुफरी और नारकंडा में शनिवार दोपहर के समय हल्की बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई. इस दौरान सड़क पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है. बर्फबारी की वजह से कुफरी में जामजैसीस्थितिउत्पन्न हो गई.
राजधानी शिमला में बारिश और कुफरी में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन - कुफरी में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. कुफरी और नारकंडा में शनिवार दोपहर के समय हल्की बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई. इस दौरान सड़क पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है.
मौसम की करवट के बाद नारकंडा और कुफरी में बर्फबारी
बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार देर रात को तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन शनिवार सुबह से आसमान पर छाए काले बादलों ने अपना रुख जाहिर कर दिया. जिस वजह से सुबह से ही हल्की ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश का क्रम शुरू हो गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम के खराब रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को एक बार फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है.