शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवा व बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है.
बर्फबारी और तेज हवा ने मचाई तबाही, मेयर ने 1300 पेड़ों को बताया खतरा - तेज हवा
पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवा व बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है.
बता दें कि तेज हवा के कारण कुफ्टाधार, टालेंड, खलीनी, जाखू, सांगटी, मालरोड पर तेज हवा के कारण पेड़ गिर गए. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आयी. पेड़ गिरने से कई जगह बिजली सप्लाई भी बाधित रही. बर्फबारी के कारण कई वार्डों में घंटो तक बिजली नहीं रही जिसके कारण लोगों को ठण्ड में ठिठुरना पड़ा.
महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि उन्होंने खतरा बन चुके पेड़ों को तुरंत काटने के निर्देश दिए है और 1300 पेड़ की लिस्ट सरकार को भेजी है, जो खतरा बन सकते है उन्हें काटा जाए.