हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पराली जलाने से पहाड़ों की आब-ओ-हवा होने लगी खराब, राजधानी में छाने लगी है धुंध

मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली से पहाड़ों की आब-ओ-हवा खराब हो रही है. एक ओर जहां इससे प्रदूषण बढ़ रहा है. वहीं, पहाड़ों पर धुंध भी छाने लगी है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी हर रोज धुंध छाने लगी है. इसका कारण मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली माना जा रहा है.

Shimla
शिमला

By

Published : Oct 16, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:03 PM IST

शिमला: मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली से पहाड़ों की आब-ओ-हवा खराब हो रही है. एक ओर जहां इससे प्रदूषण बढ़ रहा है. वहीं, पहाड़ों पर धुंध भी छाने लगी है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी हर रोज धुंध छाने लगी है. इसका कारण मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली माना जा रहा है. प्रदेश के साथ पंजाब की सीमा लगती है. ऐसे में हवा के साथ पराली जलने से उठने वाला धुंआ पहाड़ों पर पहुंच रहा है.

हालांकि, मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. तापमान में भी कमी आने लगी है, जिससे पहाड़ों के साथ मैदानों में भी सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है. वीरवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान केलांग में 3 डिग्री, जबकि कल्पा में 7 और शिमला में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली का प्रदूषण हवाओं से पहाड़ो की तरफ आता है, जिससे शाम को धुंध छाने लगी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा. तापमान में अब गिरवाट आनी शुरू हो गई है, जिसके चलते केलांग में तापमान 3 डिग्री पहुंच गया है.

बता दें कि प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से मौसम साफ बना हुआ है, जिससे दिन में तो तापमान सामान्य चल रहा है, लेकिन सुबह शाम ठंड बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें:मंदिरों में कोरोना का 'ग्रहण', 100 सालों में दूसरी बार कालीबाड़ी में नहीं विराजेंगी दुर्गा माता

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details