शिमला: मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली से पहाड़ों की आब-ओ-हवा खराब हो रही है. एक ओर जहां इससे प्रदूषण बढ़ रहा है. वहीं, पहाड़ों पर धुंध भी छाने लगी है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी हर रोज धुंध छाने लगी है. इसका कारण मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली माना जा रहा है. प्रदेश के साथ पंजाब की सीमा लगती है. ऐसे में हवा के साथ पराली जलने से उठने वाला धुंआ पहाड़ों पर पहुंच रहा है.
हालांकि, मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. तापमान में भी कमी आने लगी है, जिससे पहाड़ों के साथ मैदानों में भी सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है. वीरवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान केलांग में 3 डिग्री, जबकि कल्पा में 7 और शिमला में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया.