हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के स्कूलों से बाहर होंगे 1600 SMC शिक्षक, विभाग नियमित शिक्षकों के भरेगा 3600 पद - एसएमसी शिक्षक

शिक्षा विभाग को वित्त विभाग की ओर से 3600 नए पद भरने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. स्कूलों में जैसे ही नियमित शिक्षकों की तैनाती होगी शिक्षा विभाग की ओर से एसएमसी शिक्षकों को स्कूलों से बाहर कर दिया जाएगा.

प्रदेश के स्कूलों से बाहर होंगे 1600 एसएमसी शिक्षक, शिक्षा विभाग नियमित शिक्षकों के भरेगा 3600 पद

By

Published : Nov 23, 2019, 10:44 AM IST

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में तैनात 1600 एसएमसी शिक्षकों को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. विभाग इन शिक्षकों की जगह 3600 शिक्षकों के नए पद नियमित रूप से भरेगा जिसके चलते एसएमसी के तहत सेवाएं दे रहें शिक्षकों की स्कूलों से छुट्टी कर दी जाएगी.

शिक्षा विभाग को वित्त विभाग की ओर से 3600 नए पद भरने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अब टीजीटी, जेबीटी,सीएचटी, सीएंडवी के 3 हजार पदों को भरने के साथ ही पीजीटी के 600 पद उच्च शिक्षा के तहत भरे जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूलों में जैसे ही नियमित शिक्षकों की तैनाती होगी शिक्षा विभाग की ओर से इन एसएमसी शिक्षकों को स्कूलों से बाहर कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी जिला में 20 से अधिक एसएमसी शिक्षकों को नियुक्तियों के बाद शिक्षा विभाग बाहर का रास्ता दिखा चुका है.

हालांकि इसका विरोध भी एसएमसी शिक्षक जता रहे हैं, लेकिन कोर्ट के आदेशों के चलते शिक्षा विभाग इस मामले में कुछ नहीं कर पा रहा है.

सरकार और शिक्षा विभाग को स्कूलों में एसएमसी शिक्षकों की तैनाती को लेकर हाईकोर्ट ने भी सख्त लहजे में कहा था कि इन शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएं, ऐसे में अब इसी आदेश के तहत प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा विभाग नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details