हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में मिला अजीबो-गरीब कंकाल, डायनासोर से जोड़कर देख रहे लोग - शिमला में मिला अजीबो-गरीब कंकाल

शिमला के ऐतिहासिक लोअर बाजार में अजीब सा कंकाल मिला है. लोग इस कंकाल को अपने-अपने हिसाब से जानवरों से जोड़कर देख रहे हैं.

डंगे में खुदाई के दौरान मिला कंकाल

By

Published : Jul 10, 2019, 8:31 PM IST

शिमला: ऐतिहासिक लोअर बाजार में अजीब सा कंकाल मिला है. कंकाल को लेकर कई अटकले लगाई जा रही हैं. लोग इस कंकाल को अपने-अपने हिसाब से जानवरों से जोड़कर देख रहे हैं.

दरसअल, लोअर बाजार में एक ठेकेदार दुकान में पुराने डंगे की खुदाई करवा रहा था. इसी दौरान ये अजीब सा दिखने वाला कंकाल मिला है. कुछ लोग इसे डायनासोर से जोड़कर भी देख रहे हैं. हालांकि शिमला अंग्रेजों द्वारा बसाया गया. दूसरा मानव निर्मित डंगे में ये मिला है तो ऐसे में डायनासोर का कंकाल होना संभव नहीं है.

डंगे में खुदाई के दौरान मिला कंकाल

दुकान के मालिक नीरज गोयल का कहना है कि डंगा 150 साल पुराना है तो ये कह पाना मुश्किल है कि ये किस जानवर का कंकाल है.

इसकी जानकारी आर्कियोलॉजिकल विभाग को दे दी गई है. विभाग इस कंकाल की जांच करेगा जिसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि ये किस जानवर का कंकाल है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में कूड़े पर बवाल! सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details