शिमला: सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. नंदलाल शर्मा ने शिष्टाचार भेंट में राज्यपाल को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एसजेवीएन के योगदान के बारे में अवगत कराया.
प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन के विद्युत केन्द्रों ने वित्त वर्ष 2019-20 में 9678 मिलियन यूनिट्स का सबसे अधिक संचयी उत्पादन किया है. नंदलाल शर्मा ने कहा कि निगम की वर्तमान स्थापित क्षमता 2015.2 मेगावाट है. जिसमें 1912 मेगावाट जल विद्युत, 97.6 मेगावाट पवन ऊर्जा और 5.6 मेगावाट सौर ऊर्जा शामिल है.
एसजेवीएन ने हाल ही में आठ पनबिजली परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन किए है. इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 2388 मेगावाट है. इन परियोजनाओं के विकास में 24,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
साथ ही एसजेवीएन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्न उपायों को दक्षतापूर्वक लागू करने में सम्पूर्ण सहयोग और पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है. राज्यपाल ने निगम की उपलब्धियों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि एसजेवीएन कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में और अधिक सहयोग प्रदान करेगा.
पढ़ें:हिमाचल में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट करीब 51%, 407 में से हमीरपुर व कांगड़ा से आए 232 मामले