हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान - किन्नौर महोत्सव

जनजातीय जिला किन्नौर में मेले के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से किन्नौर के पारंपरिक फूलों की दुकानें सजाई गई है, जिसकी कारीगरी बहुत कठिन है और महिन है.

किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें

By

Published : Nov 1, 2019, 12:01 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मेले के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से किन्नौर के पारंपरिक फूलों की दुकानें सजी हुई हैं, जिसकी कारीगरी बहुत कठिन है और बहुत महिन काम है.

किन्नौर के पारंपरिक फूलों की कारीगरी में कई घंटे लग जाते हैं. किन्नौर के रोघी गांव के नंदा राम नेगी पिछले 18 सालों से पारंपरिक फूलों को बनाने का काम कर रहे हैं. इन फूलों के नाम चामका, बखरी खानऊ, टिमिंगचा, के नाम से मशहूर हैं.

वीडियो

जिन्हें किन्नौर में शादियों व अन्य कार्यक्रमों में टोपी पर लगाया जाता है, जिसके बाद किन्नौरी टोपी की शान और बढ़ जाती है.

पारंपरिक किन्नौरी फुल

नंदा राम नेगी ने कहा कि इन फूलों को बनाने में जितना समय लगता है उतनी ही मेहनत चाहिए होती है. किन्नौरी टोपी के साथ-साथ इन फूलों को देवी देवताओं को भी अर्पित किया जाता है और मंदिर में चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.

बता दें कि नेगी हिमाचल के हर शहर के मेंलो में अपने किन्नौरी फूलों की दुकान लगाते हैं, जिसमें वो अच्छी कमाई तो करते ही हैं इसके अलावा प्रदेशभर में उनका नाम बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details