शिमला: वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों (Tourist in shimla) का हुजूम उमड़ पड़ा है लेकिन शहर में बाजार बंद करवा दिए गए हैं. रविवार को दुकानदारों ने सुबह ही दुकानें खोल दीं लेकिन दुकानें खोलते ही पुलिस जवानों ने दुकान बंद करवा दी जिस पर दुकानदार भड़क गए और प्रशासन और सरकार पर दुकानदारों को बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए.
कारोबारियों को बेवजह परेशान करने का आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि सरकार ने पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी है लेकिन पर्यटन सीजन के दौरान दुकानें बंद करवाई जा रही हैं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, इस मौके पर शिमला व्यापार मंडल (shimla vyapar mandal) के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भी पहुंचे और सरकार पर कारोबारियों को बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए.
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान शहर के सभी दुकानदारों ने सरकार का पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा सरकार के आदेशानुसार पहले दुकानें बंद की, उसके बाद 2 बजे तक बाजार खोलने के फैसले का पूरा समर्थन किया लेकिन अब जब कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है तो दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
वीकेंड पर भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे पर्यटक