हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सभी दुकानें खोलने की अनुमति मिलने पर शिमला व्यापार मंडल खुश, सरकार के फैसले का किया स्वागत - शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह

शिमला व्यापार मंडल जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री से मिला था और मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को मानते हुए सभी दुकाने 31 मई से 5 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है. व्यापार मंडल ने इस फैसले का स्वागत किया है. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि शिमला में दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से करना चाहिए, ताकि दुकानदारों को सहूलियत हो और उनका रोजगार भी चलता रहे.

Shimla Vyapar Mandal
फोटो.

By

Published : May 29, 2021, 5:42 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने बीते दिन कारोबारियों की मांग पर 31 मई से सभी दुकानें 5 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले का शिमला व्यापार मंडल ने स्वागत किया है. साथ ही मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से दुकानें खोलने के समय में बदलाव की मांग की है.

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, जिससे अन्य दुकानें बन्द होने से रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. शिमला व्यापार मंडल जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री से मिला था और मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को मानते हुए सभी दुकाने 31 मई से 5 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है.

वीडियो.

दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मागं

इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बाजार खुलने का समय तय किया है, लेकिन सरकार ने मैदानी इलाकों को ध्यान में रखते हुए ये समय तक किया है, लेकिन शिमला में पहले ही 10 बजे से बाजार खुलता है और यहां पर लोग भी देर से घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार को खासकर शिमला में दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से करना चाहिए, ताकि दुकानदारों को सहूलियत हो और उनका रोजगार भी चलता रहे.

व्यापारियों को मिली राहत

इंद्रजीत ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते खासकर कारोबारियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. दुकानें बंद होने से जहां कर्मियों को वेतन देना मुश्किल हो गया है. वहीं, दुकानों का किराया भी दुकानदार नहीं जुटा पा रहे हैं. ऐसे में अब सरकार ने दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है इससे उन्हें कुछ राहत मिली है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा PM मोदी का पसंदीदा इंडियन कॉफी हाउस, कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिला वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details