हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला व्यापार मंडल ने किया दुकानों के समय कम करने के फैसले का स्वागत, सरकार से की ये मांग - Shimla latest news

शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जरूरी वस्तुओं की दुकानें दिन में 3 घण्टे के लिए खोलने का सरकार ने निर्देश दिए हैं. सरकार के इस फैसले का शिमला व्यापार मंडल ने स्वागत किया है और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाने का आग्रह किया है. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिमला शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बाजार में भी दुकानदार भी कोरोना संक्रमित हो रहे थे जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने सरकार से लॉकडाउन करने की मांग भी की थी.

shimla
फोटो

By

Published : May 9, 2021, 8:23 PM IST

Updated : May 9, 2021, 9:15 PM IST

शिमलाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जरूरी वस्तुओं की दुकानें दिन में 3 घण्टे के लिए खोलने का सरकार ने निर्देश दिए हैं. सरकार के इस फैसले का शिमला व्यापार मंडल ने स्वागत किया है और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाने का आग्रह किया है. साथ ही व्यापार मंडल ने सरकार से व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखने की मांग भी की है.

व्यापार मंडल ने सरकार से लॉकडाउन करने की थी मांग

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिमला शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बाजार में भी दुकानदार भी कोरोना संक्रमित हो रहे थे जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने सरकार से लॉकडाउन करने की मांग भी की थी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी व्यापार मंडल उसके साथ है लेकिन सरकार को कारोबारियों के हितों को भी ध्यान रखना चाहिए.

वीडियो.

दुकानों में काफी लोग काम करते है और दुकान बंद रहेगी तो दुकानदार कहा से वेतन देगा. सरकार ने पहले भी दुकानदारों को कोई राहत नहीं दी थी और अब काफी दिनों तक कर्फ्यू रहता है तो सरकार दुकानदारों को राहत दें.

बाजार से आ रहे थे कोरोना संक्रमित

बता दें, शिमला जिला में हर रोज 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अधिकतर मामले शहर के बाजारों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में व्यापार मंडल काफी समय से बाजारों को बंद करने की मांग कर रहा था ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं, अब सोमवार से सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ही केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें-सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

Last Updated : May 9, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details