शिमलाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जरूरी वस्तुओं की दुकानें दिन में 3 घण्टे के लिए खोलने का सरकार ने निर्देश दिए हैं. सरकार के इस फैसले का शिमला व्यापार मंडल ने स्वागत किया है और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाने का आग्रह किया है. साथ ही व्यापार मंडल ने सरकार से व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखने की मांग भी की है.
व्यापार मंडल ने सरकार से लॉकडाउन करने की थी मांग
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिमला शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बाजार में भी दुकानदार भी कोरोना संक्रमित हो रहे थे जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने सरकार से लॉकडाउन करने की मांग भी की थी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी व्यापार मंडल उसके साथ है लेकिन सरकार को कारोबारियों के हितों को भी ध्यान रखना चाहिए.