शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश मे प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के समर्थन में शिमला व्यापार मंडल ने बाजार बंद का ऐलान कर दिया है. रविवार को बाजार बंद रखने के साथ ही संडे मार्किट भी बंद रहेगी. शिमला व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की हैं. शहर के साथ उपनगरों में भी दुकानें बंद रखने को कहा गया है.
शिमला व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन और नगर निगम से आगामी कुछ दिनों तक बाजारों को बंद रखने की अपील भी की है. इसको लेकर व्यापार मंडल उपायुक्त से भी मिलने जा रहा है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आहवान किया था. उसके समर्थन में शिमला व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया है.