हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

22 अप्रैल से शुरू होगी शिमला सीट की नामांकन प्रक्रिया, इस दिन तक वापस लिए जा सकेंगे नाम - himachal news

शिमला संसदीय सीट के उम्मीदवार 22 से 29 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 27 और 28 अप्रैल को अवकाश होने के चलते नामांकन नहीं होगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 20, 2019, 9:07 PM IST

शिमला:19 मई को होने वाले लोसकभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शिमला संसदीय सीट के उम्मीदवार 22 से 29 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. शिमला संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाचन अधिकारी व डीसी शिमला को पेश किए जाएंगे.

डिजाइन फोटो

जानकारी के अनुसार, नामांकन संबंधी जानकरी के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय में अलग से सहायता कक्ष बनाया गया है. 27 और 28 अप्रैल को अवकाश होने के चलते नामांकन नहीं होगा. 30 अप्रैल को नामांकन पत्र की छटनी होगी और 2 मई को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है. 2 मई को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी.19 मई को लोसकभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और 23 मई को मतों की गणना होगी.

जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल

निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने कहा कि 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार 11 बजे से लेकर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ चार अन्य लोग ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में मौजूद रहे सकते हैं.

गोयल ने कहा कि उम्मीदवार के समर्थक कार्यालय के सौ मीटर के दायरे पर रखा जाएगा. वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details