शिमला:राजधानी की सब्जी मंडी में एसडीएम नीरज चांदला के निरिक्षण के दौरान कई दुकानों पर रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई थी. सब्जी मंडी में लोगों से तय दामों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे. खासकर फल विक्रेताओं द्वारा मनमर्जी के दाम लगा रहे हैं. वही एसडीएम ने रेट ज्यादा वसूलने वाले 8 दुकानों के चालान भी किया और सब्जी फलों के दामों के रेट लिस्ट भी सही करवाई.
ज्यादा दाम वसूलने वालों पर सख्त हुईं SDM चांदला, 8 सब्जी विक्रेताओं का किया चालान - फल विक्रेताओं द्वारा मनमर्जी
कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ़्यू के बाद सब्जी फल विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त के साथ अब एसडीएम भी फील्ड में उतर गए है. अधिक दाम वसूलने की शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को शिमला सब्जी मंडी में शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला के अधककरियो के साथ निरीक्षण करने पहुंची.
एसडीएम नीरज चांदला ने सब्जी और फल विक्रेताओं को ज्यादा दाम वसूलने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है. एसडीएम ने कहा कि शहर में ज्यादा दामों पर सब्जी-फल बेचने की शिकायतें आ रही थी. इसको लेकर निरीक्षण किया गया, जिसमें कई दुकानों में मनमनर्जी से रेट लिस्ट लगाई गई थी और कई जगह रेट लिस्ट ही नहीं थी. ज्यादा दाम वसुलने वाले दुकानदारों का चालान किया गया है और चेतावनी भी दी है यदि लोगो से तय दामो से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर रोज सब्जी और फलों के दाम तय किए जा रहे हैं. जोकि सोशल मीडिया पर भी जारी की जाती है और किसी भी क्षेत्र में तय दामों से पैसे लिए जाते हैं तो उसकी शिकायत लोग सीधे उन्हें कर सकते हैं. बता दें कि शिमला सब्जी मंडी में फल विक्रेताओं द्वारा मनमर्जी के दामों को लेकर लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.