शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले का है. जहां एक जेसीबी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. मामले में उपमंडल चौपाल में एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.
22 साल के युवक की मौत: मृतक की पहचान जेसीबी मशीन ऑपरेटर मनोज शर्मा (उम्र 22 साल), निवासी नेरवा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा की मौत जेसीबी मशीन के नीचे दबने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चौपाल में अचानक एक जेसीबी खाई में गिर गई. जैसे ही लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी. स्थानीय लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने जेसीबी ऑपरेटर को बचाने की काफी जद्दोजहद की, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. शिमला पुलिस और स्थानीय लोगों कई मशक्कत से शव को जेसीबी के नीचे से निकाला और सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.