शिमला: युवती से कथित दुष्कर्म मामले में गठित की गई एसआईटी की नजर अब फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी है. पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक मेडिकल की रिपोर्ट और युवती के जो कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि युवती बार-बार अपना बयान क्यों पलट रही है. पहले युवती ने कोर्ट में बयान दिया था कि उसे अपनी शिकायत वापस लेनी है. उसके बाद युवती ने पुलिस को भी बताया कि जब वह शिकायत वापिस लेना चाहती है तो फिर पुलिस क्यों पूछताछ की जा रही है. अब युवती कुछ और ही बता रही है. ऐसे में पुलिस भी मामले को लेकर उलझ रही है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में एक सच तो यह सामने आया है कि युवती ने जो एफआईआर में लिखा था की जब वह रास्ते में चल रही थी तो उसे गाड़ी के अंदर खींचा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन यह पहले ही साफ हो गया है कि जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें गाड़ी नजर नहीं आई. सीसीटी कैमरे में लड़की सीधे ही रास्ते में चलते हुए नजर आ रही है. यहां पर एक सवाल यह है भी है कि लड़की के रूम को एक रास्ता शॉट में जाता है फिर वह लॉन्ग वाले रास्ते से क्यों गई. पुलिस समय के साथ-साथ एक-एक पहलू पर जांच कर रही है.
फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है.