शिमला:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सबसे कारगर मार्ग है. प्रदेश सरकार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है.
लोगों से सहयोग की अपील
हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा सही तरह से मास्क न लगाने वालों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे हिमाचल प्रदेश पुलिस उनका चालान भी काट रही है. प्रदेश भर में 7 मई से 14 मई तक 3 हजार 686 लोगों के चालान काटे गए हैं.
कहां कटे कितने चालान
अब तक वाहनों के बीबीएन में 510, बिलासपुर में 161, चंबा में 99, हमीरपुर में 275, कांगड़ा में 768, किन्नौर में 88, कुल्लू में 209, लाहौल-स्पीति में शून्य, मंडी में 567, शिमला में 277, सिरमौर में 297, सोलन में 155 और ऊना में 280 लोगों के चालान काटे गए. विभिन्न इलाकों में काटे गए इन चालनों से अब तक कुल 24 लाख 11 हजार 300 रुपए वसूले गए हैं.