शिमला: नशा बेचने वाले तस्करों पर शिमला पुलिस की नजर है. शिमला पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करके नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में लगी है. ताजा मामलों में पुलिस ने अलग अलग- तीन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक इस दौरान करीब आधा किलो चरस बरामद की गई है.
मामला नंबर 1:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने धामी घंडल सड़क मार्ग पर नशा तस्कर को चरस के साथ पकड़ा. इसके कब्जे से 378 ग्राम चरस बरामद की गई.आरोपी की पहचान देवराज गांव कुफरी धामी शिमला के तौर पर की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया
मामला नंबर 2: वहीं,दूसरे मामले में पुलिस ने छोटा शिमला में गश्त के दौरान खलीणी में भी चरस बरामद करने में सफलता मिली. पुलिस के जवान जब गश्त पर थे तो उसी समय एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 56.96 ग्राम चरस बरामद मिली.
मामला नंबर 3:शिमला पुलिस ने ओल्ड बस स्टैंड के साथ लगते लालपानी में भी 73.10 ग्राम चरस बरामद की है. चरस रखने के आरोप में मशोबरा के रहने वाले भीम सेन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछाताछ कर और राज उगलवाने में लगी है,ताकि नशे के अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
आरोपियों से पूछताछ जारी:पुलिस आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशा कहां से लेकर आए थे और कहां पर किसे देने जा रहे थे. इसके अलावा यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह लोग कब से इस अवैध कारोबार को कर रहे हैं. एसपी संजीव गांधी ने सभी मामलों की पुष्टि की है. बता दें कि शिमला पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन लगातार मामलों के सामने आने के बाद पुलिस महकमा चिंतित भी है.