शिमला:राजधानी शिमला में मौसम खराब है और मौसम विभाग ने भी बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में बर्फबारी से निपटने के लिए पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इस बार बर्फबारी से निपटने के बटालियन के 83 के जवान मोर्चा संभालेंगे, ताकि लोगों को बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पुलिस प्रशासन वैसे हर बार की बटालियन से जवानों को मंगवाता है, लेकिन इस बार कोरोना काल के बीच जवानों की संख्या को बढ़ाया गया है. अभी तक बटालियन से 56 पुलिस जवान आ चुके हैं, जिन्होंने ड्यूटी संभाल ली है और 27 जवान अभी आने बाकी हैं.
बर्फबारी के दौरान काफी अहम भूमिका निभाई है
इसके अतिरिक्त जिला पुलिस प्रशासन के अपने जवान बर्फबारी से निपटने के लिए तैनात होंगे. पुलिस जवानों को छराबड़ा, कुफरी, मशोबरा के अलावा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लगाया जा रहा है. पिछले साल की अगर बात की जाए तो पुलिस ने बर्फबारी के दौरान काफी अहम भूमिका निभाई है.
पुलिस के जवानों ने कई पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बर्फ के बीच से निकालकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. कई बार देखने में आया है कि कुछ पर्यटक बर्फ को देखने कुफरी की ओर रवाना होते हैं, जितने में वे वापिस शिमला आने की सोचते है, उतने में वे बर्फ के बीच फंस जाते हैं.
बर्फ के बीच न जाने को लेकर भी जागरूक करे
पुलिस कई गाड़ियों को सुरक्षित होकर बर्फ के बीच से निकाला है. बर्फबारी होने से पहले ही इस बार पुलिस ने सभी थाने व चौकियों को अलर्ट कर दिया है. संबंधित थाने व चौकियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार रहे और लोगों को बर्फ के बीच न जाने को लेकर भी जागरूक करे.
मरीजों को सुरक्षित होकर अस्पताल पहुंचाया जाए
इस बार भी पुलिस का यही लक्ष्य है कि अगर कोई स्थानीय लोग या पर्यटक बर्फ के बीच फंसते है तो उन्हें बाहर निकाला जाए और मरीजों को सुरक्षित होकर अस्पताल पहुंचाया जाए. पिछली बार यह भी देखने में आया है कि कई महिलाएं जिनके डिलीवरी केस होते है. वे बर्फ के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं.
ऐसे में पुलिस ने कई महिलाओं को बर्फ के बीच से सुरक्षित होकर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस अपनी गाड़ियों में चेन लगाकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाती है. पुलिस समय समय पर लोगों के लिए गाइड लाइन भी जारी करती रहेगी, ताकि लोगों को हर स्थिति के बारे में पता चल सके.
फेसबुक पर देगी पुलिस पल-पल की अपडेट
एएसपी प्रवीर ठाकुर का कहना है कि पुलिस अपने फेसबुक पेज पर समय-समय पर अपडेट देती रहेंगी. जैसे रोड बाधित होता है, जाम लगता है या फिर पर्यटक फंस जाते हैं. इस तरह की जानकारी पुलिस लोगों के लिए देती रहेंगी. लोगों को पुलिस के गाइडलाइन की भी पालना करनी होगी, ताकि बर्फबारी से निपटा जा सके.
उनका कहना था की इस बार कोरोना का संकट भी है और विभिन्न जगह से आईजीएमसी मरीज भी रेफर होते हैं जैसे रामपुर, रोहड़ू व अन्य जगह से ऐसे बर्फ से रास्ते तुरंत खोलने का प्रयास भी रहेगा. इसके लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है.