शिमला: राजधानी के चक्कर बाईपास पर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस को कुल 825 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
भागने की फिराक में था आरोपी
युवक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल निवासी शिमला के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब चक्कर बाइपास में गश्त पर थी तो युवक को पुलिस ने सामने से आते हुए देखा. तभी पुलिस ने युवक को चैकिंग के लिए रोकना चाहा. इस दौरान पुलिस को देखकर युवक एकदम से घबरा गया और भागने की फिराक में था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.