शिमला: नगर निगम शिमला के लिए मेयर व डिप्टी मेयंर का आज चुनाव किया जाएगा. इससे पहले नगर निगम के नव निवार्चित पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद नगर निगम के सदन में मेयर व डिप्टी मेयर को चुना जाएगा. मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को एआईसीसी के सचिव व नगर निगम शिमला चुनाव के ऑब्जर्वर तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू के साथ नव निवार्चित कांग्रेस पार्षदों के साथ-अलग-अलग बैठक कर उनकी राय जानी.
सीएम आवास पर जानी पार्षदों की राय:मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में सभी पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक की गई, इसमें कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मौजूद रहे. सभी पार्षदों के साथ अलग- अलग हुई इस बैठक में नगर निगम शिमला के अगले मेयर और डिप्टी मेयर के नाम को लेकर चर्चा की गई.
सुरेंद्र चौहान का मेयर पद बनना लगभग तय:सुरेंद्र चौहान का शिमला नगर निगम का नया मेयर बनना लगभग तय है. सुरेंद्र चौहान छोटा शिमला वार्ड से पार्षद चुने गए हैं. सुरेंद्र चौहान तीसरी बार यहां से पार्षद चुने गए हैं और इससे पहले वह 2007 और 2012 में भी पार्षद रह चुके हैं. सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी हैं और मुख्यमंत्री का वार्ड भी छोटा शिमला में ही पड़ता है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजनीति में जब कदम रखा तो सुरेंद्र चौहान और कुछ अन्य साथी उनके साथ ही थे.
डिप्टी मेयर पद की दौड़ में नरेंद्र ठाकुर:डिप्टी मेयर पद की दौड़ भट्टाकुफर से पार्षद नरेंद्र ठाकुर के साथ टूटीकंडी से पार्षद ऊमा कौशल, रामबाजार से पार्षद सुषमा कुठियाला भी हैं. नरेंद्र ठाकुर भट्टाकुफर वार्ड से पार्षद हैं और दूसरी बार पार्षद चुनकर आए हैं. इससे पहले वह साल 2012 में भी पार्षद बने चुने जा चुके हैं. 2017 में उनकी पत्नी भट्टाकुफर में वार्ड से पार्षद रहीं. नरेंद्र ठाकुर का वार्ड भट्टाकुफर कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के तहत है, जहां से पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह विधायक हैं. नरेंद्र ठाकुर अनिरुद्ध सिंह के करीबी भी हैं.